Irrigation Pipeline scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 में आवेदन कर सीधे 18,000 पाने का आया सुनहरा मौका

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Irrigation Pipeline scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 में आवेदन कर सीधे 18,000 पाने का आया सुनहरा मौका

Irrigation Pipeline scheme 2025 :  नमस्कार दोस्तों आपका आज के इस लेख में स्वागत है, आज हम एक बेहद ही महत्वपूर्ण और मजेदार जानकारी लेकर आए हैं जिसे जानकर आप 18,000 रूपये आसानी से पा सकते हैं अगर आप अभी इस जानकारी को पूरा देखते हैं तो आपको इससे जरूर फायदा मिलेगा।

आज हम बात करने वाले हैं सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 के बारे में आज हम आपको इस योजना से जुड़ी हर एक जानकारी देंगे जिससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि आपको इसमें आवेदन कैसे करना है ? , यह योजना क्यों बनाई गई है? और आप इससे कैसे फायदा उठा सकते हैं? आज हम आपको सभी महत्वपूर्ण सवालों का जवाब बेहद ही आसान तरीके से देंगे।

Irrigation Pipeline scheme 2025 information सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 की जानकारी:

इस योजना को हाल ही में राजस्थान सरकार के द्वारा चलाया गया है इस योजना Irrigation Pipeline scheme को चलाने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह है कि इसके द्वारा राजस्थान के किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और साथ हीमें जल का कोई दुरुपयोग ना कर पाए ,इस योजना के जरिए से राजस्थान के किसानों को पाइपलाइन को खरीदने पर 18,000 रुपए तक की राशि दी जाएगी यानी की आर्थिक सहायता दी जाएगी राजस्थान सरकार के द्वारा।

Main motive Irrigation Pipeline scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 का मुख्य उद्देश्य :

इस Irrigation Pipeline scheme को राजस्थान सरकार के द्वारा इस कारण चलाया गया है क्योंकि वह नहीं चाहते कि ट्यूबवेल या कुएं से खेत तक पानी आते समय बर्बाद हो यानी वह पानी की बचत करना चाहते हैं और उसका सदुपयोग करना चाहते हैं, वह राजस्थान के जल का इस्तेमाल उन्नति के लिए करना चाहते हैं। इस योजना के तहत राजस्थान के किसानों को आधुनिक सिंचाई तकनीक से मिलाने के लिए किया गया है और साथ ही सरकार 20 से 25% पानी को बचाना चाहती है।

 

Irrigation Pipeline scheme 2025 Grant सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 अनुदान

 

इसको सीधे से किसानों के दो श्रेणियां में बांटा गया है: –

पहली –  पहली में लघु और सीमांत किसानों को 18,000 तक की राशि देने की बात की गई है, या किसान ने जितने की भी पाइपलाइन को खरीदते हैं उस हिसाब से उसका 60% जोड़ों में जो भी कम होगा यह किसान को दिया जाएगा।

दूसरी – दूसरी श्रेणी में अन्य कृषक वर्ग आता है जिनकी अनुदान राशि 50% या हम यह कहे की 15,000 तक जो भी कम हो दी जाएगी।

Eligibility for Irrigation Pipeline scheme 2025  सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 के लिए मानदंड

इस योजना के तहत सरल मानदंडों को निर्धारित किया गया है जिसे पूरा करके किसान आसानी से 18,000 तक की बड़ी धनराशि को प्राप्त कर सकता है –

  • किसान के खेत में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल या फिर कुआं होना ही चाहिए।
  • किसान के नाम पर एक कृषि योग्य भूमि होनी ही चाहिए।
  • पंप सेट होना चाहिए।
  • Shared water source की स्थिति होने पर हिस्सेदारों को उनकी अलग पाइपलाइन होने के लिए राशि दी जाएगी तथा उनकी जमीन भी अलग-अलग नाम पर दर्ज होनी चाहिए।

 

How to apply for Irrigation Pipeline scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

इस योजना के लिए आवेदन आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो अपने पास ही किसी साइबर कैफे में जाकर ईमित्र की सहायता से आवेदन के स्टेप्स को पूरा कर सकते है : –

  • सबसे पहले हमारे राजस्थानी किसान को राज किसान साथी पोर्टल खोलना होगा।
  • अब आप जन आधार नंबर या फिर एसएसओ आईडी की मदद से लॉगिन करें।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसे अच्छे से सोच समझकर सही प्रकार से भर देना है।
  • आवेदन के फॉर्म को भर देने के बाद अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और उसे जमा कर देना है।

Note : आवेदन फार्म को भरते समय आपको जन आधार नंबर और साथ में 6 महीने से कम पुरानी जमाबंदी की नकल की जरूरत पड़ेगी तो आप उसका इंतजाम पहले से ही कर के ले जाएं।

 

Important Things about Irrigation Pipeline scheme 2025 सिंचाई पाइपलाइन योजना 2025 की महत्वपूर्ण बाते

आप आवेदन करने से पहले पाइप लाइन ना खरीदें इससे आपको फायदा नहीं होगा आवेदन का फॉर्म भर देने के बाद ही पाइपलाइन को खरीदें।

  • पाइपलाइन खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आप जिससे पाइपलाइन खरीद रहे हैं वह कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत विक्रेता या निर्माता है या नहीं? अगर है तभी पाइपलाइन को खरीदें।
  • पाइपलाइन के लिए वेरिफिकेशन को कृषि विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • अगर आपको अनुदान राशि स्वीकार है तो राशि को सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
  • यह योजना वित्त वर्ष के लिए वैध है।

 

Conclusion :

आज के इस लेख में हमने आपको Irrigation Pipeline scheme 2025 के बारे में जानकारी दी अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई तो मुझे नीचे comment section में जरूर बताएं और ऐसे ही और भी अन्य कई काम की जानकारी के लिए हमारे साथ यूं ही बने रहे और हमारी website पर visit करना ना भूले।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment