Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 विद्या संबल योजना के तहत सरकारी शिक्षक के पदों पर भर्ती निकली, आवेदन शुरू, आवेदन यहां से करें: विद्या संबल योजना 2025-26 के अंतर्गत राजकीय कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जो अभ्यर्थी Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहता है वह आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की तिथि 03 सितंबर से लेकर 8 सितंबर 2025 तक रखी गई है आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए कंटेंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें Click Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025
Recruitment Organization | Rajasthan College Education Commissionerate, Jaipur |
Name Of Recruitment | Guest Faculty |
Apply Mode | Offline |
Last Date | College Wise Different Date |
Job Location | Rajasthan |
Salary | Rs.300- 1200/- Per Hour |
Category | Rajasthan College Guest Faculty Bharti 2025 |
Official Website | hte.rajasthan.gov.in |
राजस्थान गेस्ट फैकेल्टी भर्ती लेटेस्ट न्यूज़
आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राज्य जयपुर के ओर से Rajasthan Vidya Sambal Yojana Bharti का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उपरोक्त विषयां अंतर्गत लेख है कि आगामी सत्र 202526 में राजशेष महाविद्यालय तथा नियमित राजकीय महाविद्यालय में राज्य शीश के अंतर्गत स्वीकृत रिक्त पदों की संख्या को देखते हुए इन महाविद्यालय में अध्यापक व्यवस्था को सुचारू बनाने एवं छात्र हित को देखते हुए
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
राज्य सरकार द्वारा दिनांक 03 सितंबर 2025 को जारी दिशा निर्देशक के पूर्ण पालन करते हुए Rajasthan Vidya Sambal Yojana के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन जारी करना एवं आवेदन पत्रों के पात्रता की जांच तथा पैनल की जांच एवं अनुमोदन संबंधित जिला स्तरीय सा कॉलेज के प्राचार्य के अर्थ समिति द्वारा नया अनुसार समय सारणी किया जाएगा
Important Dates
विद्या संबल योजना के अंतर्गत आवश्यकता अनुसार Guest Faculty को अध्यापन कार्य हेतु नियमानुसार आवेदन आमंत्रित किए गए हैं Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 में गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन 03 सितंबर से लेकर 8 सितंबर 2025 तक किए जाएंगे इसके बाद आवेदन पत्रों की जांच कर पैनल द्वारा अनुमोदन किये जाने की तिथि 11 सितंबर 2025 तक रखी गई है संबंधित महाविद्यालय द्वारा गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किए जाने की तिथि आवश्यकता अनुसार रहेगी
दिनांक | कार्यक्रम |
3 सितंबर 2025 | विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन |
3 सितंबर 2025 से 8 सितंबर 2025 तक (महाविद्यालय समय में) | आवेदन करने की तिथि |
9 सितंबर 2025 | प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची प्रकाशित करना (प्राचार्य द्वारा) |
10 सितंबर 2025 से 11 सितंबर 2025 तक | पात्रता की जांच करना एवं वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना |
12 सितंबर 2025 | आपत्तियां मांगना |
13 सितंबर 2025 | मूल दस्तावेजों की जांच करना |
15 सितंबर 2025 से 16 सितंबर 2025 तक | अंतिम वरीयता सूची (स्थाई) बनाकर निदेशालय से अनुमोदन कराना |
17 सितंबर 2025 | गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित करना |
20 सितंबर 2025 | कार्यक्रम की अंतिम तिथि |
23 सितंबर 2025 | स्थान रिक्त रहने पर वरीयता क्रम अनुसार अग्रम अभ्यर्थी को आमंत्रित करना |
Guest Faculty Recruitment 2025 Form Fees
राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती के आवेदन फॉर्म के साथ सभी वर्गों — जैसे सामान्य, ओबीसी, एमबीसी, एससी और एसटी को ₹100 के स्टाम्प पेपर पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र भी लगाना अनिवार्य होगा
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Qualification
- 1st Grade Teacher – बी.एड + एम.ए
- 2nd Grade Teacher – बी.ए. + बी.एड.
- 3rd Grade Teacher – बी.एड/बीएसटीसी
- Instructor – 12वीं + कंप्यूटर डिप्लोमा
- Lab Assistant – विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं + मेडिकल लैब तकनीशियन डिप्लोमा
- College Professor – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी/यूजीसी नेट
- Assistant Professor – 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री + पीएचडी + एसईटी/यूजीसी नेट
विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी का पैनल तैयार करने के लिए वरीयता के मानदंड
Rajasthan Guest Faculty Vacancy 2025 Documents
राजस्थान कॉलेज विद्या संबल योजना में आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज और जानकारी संलग्न करनी होती है नीचे उन सभी कागजातों और डिटेल्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें आवेदन फॉर्म के साथ लगाना ज़रूरी है:
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक (Graduation) की मार्कशीट
- अगर आपके पास अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र
- ₹100 के स्टाम्प पेपर पर बना हुआ शपथ पत्र, जो नोटरी से सत्यापित हो
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आपके हस्ताक्षर
घर बैठे ₹500 से ₹1000 रुपए तक रोजाना कमाये Click Here
Note:- Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर देखें
How to Apply Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025
- सबसे पहले जिस कॉलेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाएं
- होमपेज “Recruitment” अनुभाग में जाकर Guest Faculty Application Form Download करें
- आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा कर उसमे मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करें
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें और अपने सिग्नेचर करें
- अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को किसी लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट के माध्यम से नोटिफिकेशन में दिए गए एड्रेस तक पहुंचना है
Important Links
Rajasthan Guest Faculty Application Form | Click Here |
Official Notification | Download PDF |
राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती से संबंधित जानकारी यहां देखें | Click Here |
Join WhatsApp | Join Now |
Official Website | hte.rajasthan.gov.in |
FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)
Rajasthan Guest Faculty Recruitment 2025 Form Last Date ?
राजस्थान विद्या संबल योजना गेस्ट फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन 3 सितंबर से लेकर 8 सितंबर 2025 तक करना होगा
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 आवेदन कैसे करें ?
राजस्थान गेस्ट फैकल्टी भर्ती के आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से किए जाएंगे आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर बताई गई है
Rajasthan Guest Faculty Bharti 2025 Selection Process ?
राजस्थान विद्या संबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर 11 सितंबर 2025 तक के लिए किया जाएगा