IB JIO Recruitment 2025 खुफिया विभाग में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 390+ पदों पर निकली नई भर्ती आवेदन यहां से करें: Intelligence Bureau द्वारा Junior Intelligence Officer Grade-II (Technical) — IB JIO-II/Tech पदों पर आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से लेकर 14 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक) तक किए जाएंगे अभ्यर्थियों को बता दे आवेदन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष रखी गई है खुफिया विभाग में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के 350+ पदों पर निकली नई भर्ती आवेदन यहां से करें Click Here

IB JIO Recruitment 2025
Recruitment Organization | Intelligence Bureau (IB), Ministry of Home Affairs |
Post Name | Junior Intelligence Officer Grade-II/Technical (JIO-II/Tech) |
Total Vacancies | 394 |
Job Location | All India (Transfer liability) |
Category | IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 |
Pay Scale | ₹25,500 – ₹81,100 (Level 4) |
Official Website | mha.gov.in, ncs.gov.in |
इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती
कनिष्ठ खुफिया अधिकारी भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू कर दिए गए हैं आवेदन करने के अंतिम तिथि 14 सितंबर रखी गई है उम्मीदवारों को बता दे इस भर्ती में कुल 394 पद रखे गए हैं यह भर्ती जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर ग्रेड सेकंड टेक्नीशियन के पदों पर निकाली गई है चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के अनुसार सैलरी दी जाएगी
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, सैलरी समस्त सभी जानकारी नीचे स्टेप वाइज दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन इस mha.gov.in या ncs.gov.in वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे
IB JIO Recruitment 2025 Important Date
इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त से शुरू कर दिए गए हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि और ऑनलाइन फीस जमा करने के अंतिम तिथि 14 सितंबर रखी गई है लेकिन ऑफलाइन फीस जमा करने के अंतिम तिथि 16 सितंबर 2025 रखी गई है
- Application Start : 23 August 2025
- Last Date Apply Online : 14 September 2025
- Online Fee Last Date : 14 September 2025
- Offline Fee Last Date : 16 September 2025
IB JIO Vacancy 2025 Age Limit
इस भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु 27 वर्ष रखी गई है इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियम अनुसार छूट दी गई है
- Minimum Age : 18 Years
- Maximum Age : 27 Years
IB JIO Vacancy 2025 Details
Category | Post |
जनरल (UR) | 157 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 32 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 117 |
अनुसूचित जाति (SC) | 60 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 28 |
Total Post | 394 |
IB JIO Recruitment 2025 Qualification
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास Diploma in Engineering (Electronics/ECE/EEE/IT/CS/Computer Engineering/Computer Applications) OR B.Sc. (Electronics/Computer Science/Physics/Mathematics) OR Bachelor’s in Computer Applications (BCA) डिग्री होनी चाहिए
IB JIO Recruitment 2025 Form Fees
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹650 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा इसके अलावा एससी-एसटी के उम्मीदवारों को भी ₹550 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और महिलाओं को ₹550 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
- Gen/ OBC/ EWS : ₹650/-
- SC/ ST : ₹550/-
- All Female : ₹550/-
IB Junior Intelligence Officer Recruitment Exam Pattern
Tier | Description | Marks | Duration |
Tier-I | Online Objective Exam (General Mental Ability – 25%, Subject Knowledge – 75%) | 100 | 2 Hours |
Tier-II | Skill Test (Practical/Technical) | 30 | – |
Tier-III | Interview / Personality Test | 20 | – |
IB JIO Recruitment 2025 Important Documents
इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स क्या-क्या चाहिए यहां से देखें:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस (अगर मांगा जाए)
- 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र (Date of Birth की पुष्टि हेतु)
- 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- डिप्लोमा/डिग्री (B.Tech / B.Sc. / BCA या समकक्ष) मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- जाति/आरक्षण से संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो)
- फोटो व हस्ताक्षर
- अन्य आवश्यक दस्तावेज
घर बैठे ₹500 से ₹1000 रुपए तक रोजाना कमाए Click Here
IB JIO Recruitment Selection Process
Final Merit List = Tier-I (100) + Tier-II (30) + Tier-III (20) = कुल 150 अंक
- Tier-I: Online Written Examination (Objective)
- Tier-II: Skill Test (Practical/Technical)
- Tier-III: Interview/Personality Test
- Document Verification
- Medical Examination
How To Apply IB JIO Recruitment 2025
इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है:
- आवेदन के लिए आपको MHA (mha.gov.in) या NCS Portal (ncs.gov.in) पर जाना होगा Notification व “Apply Online” लिंक वहीं एक्टिव होगा
- अगर आप पहली बार वेबसाइट पर गए हैं तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद लॉगिन करें
- फिर आपको फॉर्म को अच्छे से भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर लेना है
- अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है
Important Links
IB JIO Recruitment 2025 Last Date | 14 September 2025 |
Online Apply Link | Click Here |
Official Notification | Download |
विभिन्न प्रकार की भर्तियां यहां से देखें | Click Here |
Join WhatsApp | Join Now |
Official Website | MHA \ NCS |
FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)
IB JIO Recruitment 2025 Form Last Date?
जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि 14 सितंबर 2025 रखी गई है
IB Junior Intelligence Officer Recruitment 2025 के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इंटेलिजेंस ब्यूरो जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर भर्ती 2025 के ऑनलाइन आवेदन इस mha.gov.in, ncs.gov.in वेबसाइट के माध्यम से किए जाएंगे
IB JIO में कितने पदों पर भर्ती निकली हैं?
खुफिया विभाग में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफीसर के 394 पदों पर भर्ती निकली है